पौड़ी: पुलिस ने एक बार फिर बखूबी अपना फर्ज निभाया है. जिला पुलिस ने पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत गुम हुए आईफोन को खोजा और वापस उसकी मालकिन को लौटा दिया. एसएसपी कार्यालय पौड़ी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी युवती सुमन पुत्री सुरेश अपने परिजनों के साथ लक्ष्मण झूला घूमने आयी थी.
उन्होंने घूमने के दौरान आईफोन गुम होने की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के जानकी पुल के समीप उनका मोबाइल कहीं गुम हो गया. जिस पर एसआई प्रदीप कुमार ने लक्ष्मण झूला कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को मोबाइल की खोजबीन करने को कहा.