पौड़ी: नवनियुक्त डीएम डॉ आशीष चौहान (Pauri DM Ashish Chauhan) ने विधिवत रूप से जिले का कार्यभार ग्रहण (Pauri DM Ashish Chauhan took charge) कर लिया है. इससे पहले वह पिथौरागढ़ के डीएम रहे चुके हैं. पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने कहा पलायन पर अंकुश लगाने के लिए वे प्रभावी योजना तैयार करेंगे. सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, पर्यटन और राजस्व संबंधी मामलों का शीघ्र निस्तारण भी उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा.
सोमवार को बतौर डीएम कार्यभार ग्रहण करने के बाद पौड़ी में डीएम कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए नवनियुक्त डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि जिले में पलायन एक मुख्य समस्या है. उत्तराखंड राज्य में अल्मोड़ा के बाद सर्वाधिक पलायन पौड़ी जिले में हुआ है, जो कि बेहद गंभीर समस्या है. उन्होंने कहा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाया जाएगा. नवनियुक्त डीएम आशीष चौहान ने बीरोंखाल के सिमड़ी हादसे को लेकर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की. उन्होंने कहा बीरोंखाल के सिमड़ी में हुई भीषण बस हादसे की पुनरावृत्ति को न होने देना मुख्य लक्ष्य रहेगा. उन्होंने कहा पूरे जनपद में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में IAS और IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन जिलों के डीएम बदले गए