उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: गंभीर बनी आवारा पशुओं की समस्या, पालिका ने पशुपालकों को दी हिदायत - Municipality strict on increasing number of cattle

पौड़ी शहर में लगातार मवेशियों की संख्या बढ़ रही है. जिसको देखते हुए नगर पालिका द्वारा पशुपालकों को मवेशियों को सड़को पर न छोड़ने की हिदायत दी जा रही है.

cattle
पौड़ी

By

Published : Jul 31, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 4:04 PM IST

पौड़ी:कोरोना लॉकडाउन के बीच शहर में लगातार आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ रही है. जिसको देखते हुए नगर पालिका परिषद ने सभी पशुपालकों को अपने मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ने की हिदायत दी है. वहीं, पालिका की ओर से शहर भर में सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सभी अपने-अपने पशुओं को अपने घर पर रखें. वहीं ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

गंभीर बनी आवारा पशुओं की समस्या.

वहीं, आवारा मवेशियों के लिए शहर से बाहर एक कांजी हाउस बनाया जा रहा है. जिसके निर्माण होने के बाद सभी मवेशियों को वहां पर सुरक्षित रखा जाएगा.

पढ़ें:पौड़ीः बेजुबानों की प्यास बुझाने के लिए युवाओं ने शुरू की ये पहल

नगर पालिका परिषद पौड़ी के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया की शहर में लगातार पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. सभी लोग अपने-अपने पशुओं को सड़कों पर छोड़ रहे हैं. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं सड़क हादसे होने की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा कि सभी अपने-अपने पशुओं को अपने घरों पर रखें. अगर ऐसा न होने पर पशु पालकों की जानकारी जुटाई जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 31, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details