उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूक्ष्म रूप में होगा ऐतिहासिक रामलीला का मंचन, 120 साल पुराना है इतिहास - Artists started rehearsals

पौडी में ऐतिहासिक रामलीला के आयोजन की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं. रामलीला कमेटी ने इस साल रामलीला का मंचन का समय घटा कर दो घंटे रखा है. रामलीला का मंचन शाम 7 बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक किया जाएगा.

Pauri Historical Ramlila
Pauri Historical Ramlila

By

Published : Oct 4, 2021, 12:29 PM IST

श्रीनगर:जनपद में 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रही ऐतिहासिक रामलीला मंचन की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं. स्थानीय कलाकार इन दिनों रामलीला हॉल में उन्हें रामलीला मंचन के लिये मिले किरदार की भूमिका को निभाकर जमकर अपनी रिहर्सल को पूरा कर रहे हैं, जिससे ऐतिहाहिसक रामलीला का मंचन में कोई कोर कसर न रह जाये.

दरअसल, पौड़ी की ऐतिहासिहक रामलीला अबतक अपने 120 साल का सफर तय कर चुकी है. हर बार रामलीला दर्शको में अपनी एक गहरी छाप छोड़ती है, जिसके कायल होते दर्शक हर साल रामलीला मंचन को देखने रामलीला मैदान में पहुंचते हैं. कोरोना के कारण पिछले साल रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था. रामलीला कमेटी को सिर्फ पूजा आरती तक ही रामलीला को सीमित रहना पड़ा था लेकिन इस साल रामलीला कमेटी ने सूक्षम रूप में रामलीला का आयोजन करने का फैसला लिया है.

कलाकारों ने शुरू किया रिहर्सल.

पढ़ें-विकासनगर: तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, 86 टीमों ने किया प्रतिभाग

घटाई गई पात्रों की संख्या:इस साल कई पात्रों की संख्या को कोरोना गाइडलाइन के चलते घटाया गया है, जिससे ज्यादा भीड़ न हो. सिर्फ 60 पात्र ही अपनी भूमिका इस साल की रामलीला में पेश करेंगे, जबकि रामलीला मंजन का समय भी इस साल घटाया गया है. इस साल रामलीला का मंचन महज 2 घंटे ही किया जाएगा, रामलीला का मंचन शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक ही किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details