उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी DM ने डूंगरिपंत छांतीखाल मोटर मार्ग की गुणवत्ता जांची, अधिकारियों को लगाई फटकार - पौड़ी लेटेस्ट हिंदी न्यूज

पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने शनिवार को डूंगरिपंत छांतीखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क खुदवाकर गुणवत्ता की जांच की. साथ ही खामी पाए जाने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

Pauri
पौड़ी

By

Published : Sep 4, 2022, 1:05 PM IST

पौड़ी:जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे (DM Vijay Kumar Jogdande ) ने शनिवार शाम अचानक डूंगरिपंत छांतीखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मोटर मार्ग के किलोमीटर 1 व 3 पर 30×30 सेमी रोड खुदवाकर सड़क की गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान जिलाधिकारी ने वर्नियर कैलिपर्स उठाकर सड़क के सैंपल की मोटाई का आंकलन किया. सड़क की मोटाई मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर डीएम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

आपको बता दें कि डूंगरिपंत-छांतीखाल मोटर मार्ग की गुणवत्ता को लेकर पहले भी जांच की गई है, जिसकी जांचें अभी भी शासन में लंबित हैं. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि श्रीनगर को निर्देश दिए कि जांच रिपोर्ट पर शासन स्तर से निर्णय आने का समय तय नहीं है. इसलिए जनसमस्याओं के मद्देनजर मोटरमार्ग के गड्ढों का पैचवर्क कार्य करवाना शुरू करें, जिससे मोटर मार्ग पर यातायात के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा.

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लिए गए सैंपल की मोटाई निर्धारित मानक 25 मिली मीटर के लगभग पाई गई. साथ ही मोटर मार्ग की निचली परत की मानकों के अनुरूप ठीक नहीं पाई गई. खराब गुणवत्ता के चलते यह मोटर मार्ग जगह-जगह पर मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए सड़क को गड्ढे मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. इस मौके जिलाधिकारी ने उफल्डा-बिलकेदार मोटर का भी निरीक्षण किया.
पढ़ें-सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाबा बागनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, सरयू पुल का किया लोकार्पण

उन्होंने लोनिवि अधिकारी को मार्ग के किनारे नाली बनाने और रेलवे के अधिकारियों को मार्ग में जहां-जहां गड्ढे हुए हैं. उसे ठीक करने व निरंतर रूप से मोटर मार्ग में पानी के छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं, जिससे आसपास रह रहे लोगों को परेशानी न हो.

जिलाधिकारी ने जनासू में हो रहे रेलवे के कार्यों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुए कार्य को सावधानी से करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने टनल में जाकर वहां कार्य कर रही मशीन का जायजा भी लिया. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह, रेल विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि श्रीनगर आरपी नैथानी को विशेष निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details