उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट कम खर्च करने पर पौड़ी डीएम नाराज, तीन विभागों से मांगा स्पष्टीकरण - बजट कम खर्च करने पर पौड़ी डीएम नाराज

डीएम ने समीक्षा बैठक में पाया कि कुछ विभागों का बजट अभी महज 50 फीसदी ही खर्च हो सका है. ऐसे में उन्होंने संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण भी तलब किया है.

विभागों की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज
विभागों की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज

By

Published : Feb 21, 2022, 7:10 PM IST

पौड़ी: वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है, बावजूद इसके कुछ विभागों का बजट अभी महज 50 फीसदी ही खर्च हो सका है. जिस पर डीएम ने इन विभागों की धीमी प्रगति पर उन्हें फटकार लगाई है. साथ ही धीमी प्रगति से नाराज डीएम ने निर्माण खंड बैजरों, पशुपालन और युवा कल्याण विभागों को कार्यप्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण भी तलब किया है.

सोमवार को डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के जिला योजना, राज्य सेक्टर तथा केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की. जिसमें डीएम ने पाया कि 32 विभागों के सापेक्ष 17 की कार्यप्रगति शत प्रतिशत है. वहीं, 12 विभागों की प्रगति 90 फीसदी है.

ये भी पढ़ें: पौड़ी में नजर आने लगी बुरांस की सुर्ख लालिमा, कम ऊंचाई पर खिल गया फूल

उन्होंने कम व्यय करने वाले तीन विभागों से जवाब तलब किया है. डीएम ने कहा कि निर्माणखंड बैजरों ने अभी तक 45 फीसदी की कार्यप्रगति दर्शायी है. जबकि पशुपालन 56 फीसदी तो युवा कल्याण विभाग ने 63 फीसदी बजट ही व्यय कर पाया है. डीएम ने सभी विभागों को जिला योजना से जारी बजट को शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details