पौड़ी: वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है, बावजूद इसके कुछ विभागों का बजट अभी महज 50 फीसदी ही खर्च हो सका है. जिस पर डीएम ने इन विभागों की धीमी प्रगति पर उन्हें फटकार लगाई है. साथ ही धीमी प्रगति से नाराज डीएम ने निर्माण खंड बैजरों, पशुपालन और युवा कल्याण विभागों को कार्यप्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण भी तलब किया है.
सोमवार को डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के जिला योजना, राज्य सेक्टर तथा केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की. जिसमें डीएम ने पाया कि 32 विभागों के सापेक्ष 17 की कार्यप्रगति शत प्रतिशत है. वहीं, 12 विभागों की प्रगति 90 फीसदी है.