उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर-देवप्रयाग में रेलवे ब्लास्टिंग की होगी जांच, डीएम ने गठित की जांच कमेटी - Srinagar Devprayag railway blasting investigation

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की वजह से कई गांवों के घरों में दरारें आ गई है. जिसकी वजह से लोग खौफजदा हैं. वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने एक जांच कमेटी गठित की है. जो इन गांवों में जाकर रिपोर्ट तैयार करेगी. साथ ही लोगों की समस्या सुनेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 7:01 PM IST

पौड़ी: श्रीनगर और देवप्रयाग के विभिन्न इलाकों के घरों में आ रही दरारों को लेकर पौड़ी डीएम ने एक जांच कमेटी का गठन किया है. जल्द ही ये कमेटी इन इलाको का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करेगी और लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों को भी सुनेगी. बता दें कि श्रीनगर, स्वीत के लोगों का आरोप है कि रेलवे निर्माण में ब्लास्टिंग की वजह से उनके आवसीय भवनों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है.

मामले में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत निर्माणाधीन टनल की वजह से गांवों में आये मकानों की दरारों के कारणों के अध्ययन के लिए एक समिति का गठन किया है. यह कमेटी 10 फरवरी और 11 फरवरी 2023 को तहसील पौड़ी के अंतर्गत परियोजना प्रभावित ग्राम सौड़ एवं तहसील श्रीनगर के अंतर्गत खन्दूखाल (ग्राम जनासू, चिलगढ़ तल्ला, चिलगढ मल्ला) का स्थलीय निरीक्षण करेगी. वहीं, 12 फरवरी से 15 फरवरी तक तहसील श्रीनगर के अंतर्गत परियोजना प्रभावित ग्राम पुराना श्रीनगर, कोठड़, श्रीकोट गंगानाली, स्वीत, दिखोल्यूॅ, डुंगरीपंथ, पंथ लग्गा डुंगरीपंथ, बागवान लग्गा चोपड़ा एवं ढामक में टीम निरीक्षण करेगी.
ये भी पढ़ें:CM on Joshimath Crisis: आपदा की आड़ में अलग एजेंडा चला रहे कुछ लोग, रोक रहे विकास योजनाएं

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में गठित समिति में आकाश जोशी विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी/उपजिलाधिकारी सदर, अजय वीर सिंह उपजिलाधिकारी श्रीनगर, डॉ डीपी कानूनगो मुख्य वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़की, डॉ मनोजित सामंत प्रधान वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़की, डॉ देबदत्त घोष वरिष्ठ वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़की, विजय डंगवाल जियोलॉजिस्ट आरवीएनएल ऋषिकेश और रवि नेगी उपनिदेशक, भू-वैज्ञानिक, खनिकर्म इकाई गढवाल को समिति का सदस्य नामित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details