पौड़ी:पर्यटन नगरी पौड़ी में हजारों की तादाद में यात्री पहुंचते हैं. ऐसे में पौड़ी बस अड्डे पर शौचालय की व्यावस्था न होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बस अड्डे के निर्माण के समय पालिका ने पुराने शौचालय को तुड़वा दिया था. साथ ही नए बस अड्डे के ग्राउंड फ्लोर पर नए सुलभ शौचालय का निर्माण भी करवाया लेकिन, उस पर भी पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते ताले लटके पड़े हैं. जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
पौड़ी बस अड्डे पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था न होने से राहगीरों समेत बाहर से आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने एक अस्थायी महिला शौचालय का निर्माण करवाया था, जिस पर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर भी आपत्ति जताई थी.