श्रीनगर:फरासु हनुमान मंदिर के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शाम 5.30 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन खाई में जा गिरा है. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचते ही एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला.
श्रीनगर में फरासु के पास गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत - Vehicle fell into a ditch in Srinagar
श्रीनगर के पास एक वाहन खाई में गिर गया है. जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-चुनावी कैंपेन में उड़ रही कोरोना नियमों की धज्जियां, प्रशासन की भूमिका 'आम को सजा, खास से परहेज'
पुलिस ने बताया वाहन चालक रविंद्र सिंह देहरादून से सवारी छोड़ने के बाद अपने घर फरासु लौट रहा था. तभी हनुमान मंदिर के पास हादसा हो गया. रविन्द्र की उम्र 45 साल थी. श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल ने बताया शव को मोर्चरी में रखा गया है. परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी जा चुकी है. उन्होंने बताया अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले में जांच कर रही है