श्रीनगर: नगर निगम क्षेत्र श्रीकोट में पिछले पांच दिनों से लाइट (Electricity missing in Srikot for five days) नहीं है. जिसके कारण लोगों का पारा (People of Srikot upset due to lack of electricity) चढ़ा हुआ है. आज स्थानीय लोगों ने लाइट ठीक करने पहुंचे अधिशासी अभियंता, एसडीओ सहित विद्युत विभाग के कर्मचारियों को होटल के एक कमरे में बंद (Electricity department officials held hostage) कर दिया. इस दौरान मौके पर काफी हो-हल्ला हुआ. पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. जिसके हस्तक्षेप के बाद कहीं जाकर स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को छोड़ा.
स्थानीय निवासी जगदीश भट्ट ने बताया पिछले पांच दिनों से श्रीकोट के स्थानीय लोग परेशान हैं. पांच दिनों से लाइट गायब है. जिससे स्कूल जाने वाले बच्चो की पढ़ाई लिखाई ठप है. बीमार और बुजुर्ग भी गर्मी से बेहाल हैं. इसके साथ ही बिजली बाधित होने से रोजमर्रा के काम भी बुरी तरह से बाधित हो गये हैं.
पढे़ं-आपदा से गढ़वाल के तीन जिलों में आफत, अब तक पांच शव बरामद, 13 अभी भी लापता