श्रीनगर: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच हर कोई अपना योगदान दे रहा है. श्रीनगर में नगर पालिका की तरफ से सभी जगहों को सैनेटाइज करने का काम भी किया जा रहा है. वहीं, श्रीनगर से सटे खोला गांव की प्रधान इन दिनों एक हाथ में सैनेटाइजर और दूसरे हाथ में बिच्छु घास लेकर गांव को सैनेटाइज करने का काम कर रही हैं.
बिच्छू घास के जरिए कोरोना को भगा रही ग्राम प्रधान. लॉकडाउन के बीच श्रीनगर से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. श्रीनगर के खोला गांव की ग्राम प्रधान रंजना देवी गांव में बिच्छू घास के जरिए कोरोना को भगाने का काम कर रही हैं.
पढ़ें:रिटायर्ड फौजी ने बंजर खेतों को किया आबाद, ऑर्गेनिक खेती कर युवाओं के लिए पेश की मिसाल
ग्राम प्रधान रंजना देवी ने बताया कि महामारी के दौर में हर किसी को अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे. उन्होंने बताया कि वे सभी सभासदों के साथ मिलकर गांव को सैनेटाइज करने का काम कर रही हैं. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को गांव के बाहर ही रोका जा रहा है. जिसके लिए बिच्छू घास का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. साथ ही गांव में जानवरों के चारे के लिए भी लोग अलग-अलग समय पर जंगलों में जा रहे हैं.