उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT उत्तराखंड के प्रभारी कुलसचिव डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों में हुए शामिल, देश में 9वां स्थान मिला

AD Scientific Index दुनिया के टॉप साइंटिस्टों की लिस्ट में एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) श्रीनगर उत्तराखंड के प्रभारी कुलसचिव और गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. धमेंद्र त्रिपाठी का नाम भी शामिल हो गया है. वहीं, बेस्ट मैकेनिकल एंड एयरोस्पेस इंजीनियरिंग साइंटिस्टों के तौर पर प्रोफेसर डा. धमेंद्र त्रिपाठी को देश में 9वां स्थान मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 12:51 PM IST

श्रीनगर: एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) श्रीनगर उत्तराखंड के प्रभारी कुलसचिव और गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धमेंद्र त्रिपाठी दुनिया के टॉप 2 फीसदी मोस्ट इनफ्लूंसियल वैज्ञानिक 2023 में शुमार हो गए हैं. स्टेनफोर्ड विवि ने दुनिया के टॉप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची जारी की है, जिनमें डॉ. धमेंद्र त्रिपाठी का भी नाम है.

प्रोफेसर डॉ. धमेंद्र त्रिपाठी को 200 से अधिक शोध पत्रों के आधार पर यह उपलब्धि प्राप्त हुई है. इसके अलावा डॉ. त्रिपाठी को बेस्ट मैकेनिकल एंड एयरोस्पेस इंजीनियरिंग साइंटिस्टों के तौर पर देश में 9वां स्थान मिला है. जबकि एडी साइंटिफिक इंडेक्स की वैज्ञानिकों की सूची में डॉ. धमेंद्र त्रिपाठी राष्ट्रीय स्तर के साथ ही एशिया और विश्व स्तर पर स्थान पाने में सफल हुए हैं.
पढ़ें-Chandrayaan 3: मिशन मून में उत्तराखंड का बेटा भी शामिल, मुख्य टीम का हिस्सा हैं नैनीताल के जितेश

प्रोफेसर डॉ. धमेंद्र त्रिपाठी के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जनरलों में 200 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं. इन शोधों के आधार पर उन्होंने स्टेनफोर्ड विवि की दुनिया के टॉप 2 फीसदी मोस्ट इनफ्लूंसियल वैज्ञानिक-2023 की सूची में स्थान पाया है. प्रोफेसर डॉ. धमेंद्र त्रिपाठी मूल रूप से माटी गांव बनारस उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

उन्होंने साल 2004 में एमएससी और 2009 में बीएचयू बनारस से पीएचडी की थी. डॉ. त्रिपाठी की पहली तैनाती बिट्स पिलानी के हैदराबाद कैंपस में हुई थी. उसके बाद उन्होंने आईआईटी रोपड़ पंजाब और एनआईटी दिल्ली में भी सेवाएं दी. एनआईटी उत्तराखंड में उन्हें गणित विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर वर्ष 2018 में तैनाती मिली थी. इसके बाद से वह लगातार एनआईटी उत्तराखंड में सेवाएं दे रहे हैं.
पढ़ें-NIT Uttarakhand में एलटीसी अनियमितता मामले की जांच करने पहुंची पुलिस, खंगाली पत्रावलियां

एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने कहा कि डॉ. त्रिपाठी ने विश्व स्तर पर एनआईटी उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. एनआईटी की पूरी टीम उत्साहित है, यह गौरवांवित करने वाला क्षण है. एनआईटी के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, डीन, छात्र-छात्राओं, शिक्षको व कार्मिकों ने डॉ. त्रिपाठी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details