श्रीनगर: 2013 की आयी भयावह आपदा में क्षतिग्रस्त नए बस अड्डे के पास बनाये गए 100 बेड वाले रैन बसेरे के दिन अब बहुरने वाले हैं. श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत ने इसके लिए पहल शुरू की है. उन्होंने इसके जीर्णोद्धार के लिए 35 लाख रुपये दिए हैं. जिससे इस रैन बसेरे के हालात को सुधारा जाएगा. जिसका फायदा सर्दियों में बेसहारा और बेघरों को मिलेगा.
उत्तरप्रदेश के शासन काल में बनाये गए इस रैन बसेरे की हालत 2013 की आपदा के बाद से खस्ताहाल थी. आपदा में करोड़ों रूपए की लागत से बने इस रैन बसेरे को खंडहर में तब्दील कर दिया था. जिसके बाद हर बीतते दिन के साथ यहां के हालत और बिगड़ते चले गये. चोरों ने रैन बसेरे के नल की टोटियां तक गायब कर दी थी. वे पानी के नल को भी उखाड़ कर यहां से ले गए थे. यहां लगे बेड्स और रजाई गद्दे भी खराब हो गये थे.
पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम, जॉलीग्रांट पर हुआ जोरदार स्वागत