उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

OMICRON EFFECT: पौड़ी में रात्रि यात्रा पर प्रतिबंध, रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू - Night curfew in Pauri due to Omicron

ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण पौड़ी में रात की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पौड़ी प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Dec 31, 2021, 5:42 PM IST

श्रीनगरःओमीक्रोन वेरिएंट के मद्देनजर अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी रात्रि के समय आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. पौड़ी प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी कर सामाजिक दूरी के साथ-साथ रात्रि आवागमन पर पूर्णतया रोक लगा दी है.

पौड़ी प्रशासन के मुताबिक, नई गाइडलाइन में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश भी सख्ती से दिए गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन की नई गाइडलाइन के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः मसूरी फुल है...पुलिस ने लगाया बोर्ड, अब कहां मनाएं नया साल, पर्यटकों ने पूछा सवाल

वहीं, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के मुताबिक, जिले में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी है. इसके चलते स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details