श्रीनगर/नैनीताल/पुरोला: प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे है. श्रीनगर में बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री ऋषिकेश की बताई जा रही है, जहां महिला अपने दो बच्चों के साथ पति से मिलने गई थी. वहीं प्रशासन इनके संपर्क में आये लोगों को ट्रेस करने में जुटा है. वहीं जिले में कुल कोरोना मरीजों का ऑकड़ा 189 पहुंच चुका है. इसके साथ ही नैनीताल में बुधवार को कोरोना के 4 नए केस सामने आए है. जिसमें स्थानीय बैंक के कर्मचारी समेत 4 स्थानीय लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं पुरोला में भी 2 कोरोना के मामले आये हैं.
बता दें कि, श्रीनगर के हतकट्टा इलाके के एक ही परिवार के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं. दरअसल, कुछ रोज पहले महिला अपने दो बेटों के साथ ऋषिकेश अपने पति से मिलने गई थी. जिसके बाद महिला के पति में कोरोना की पुष्टि हुई. सूचना मिलने के बाद इस परिवार ने जागरूकता दिखाते हुए स्वयं प्रशासन से संपर्क किया. जिसके बाद प्रशासन द्वारा इनको बेस अस्पताल के कोविड-वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि फिलहाल जिस इलाके में ये लोग रहते हैं. वहां के लोगों को होम कॉरेन्टाइन कर दिया गया है. सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही इन लोगों के कॉन्टेक्ट में आये लोगों की तलाश जारी है.
नैनीताल में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव