उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में कोरोना का नया मामला आया सामने, प्रशासन सतर्क

श्रीनगर में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक हाल ही में राजस्थान से आया हुआ था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.

कोरोना की पुष्टि
कोरोना की पुष्टि

By

Published : Jun 18, 2020, 7:23 AM IST

श्रीनगर:जिले में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में श्रीनगर में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. दरअसल, युवक हाल ही में राजस्थान से आया हुआ था. जिसके बाद प्रशासन ने युवक के संपर्क में आए एक व्यक्ति को क्वारंटाइन कर दिया है. बताया जा रहा है कि युवक मार्बल की दुकान में कार्य करता था. कुछ दिन पहले युवक खासी-जुकाम की शिकायत होने पर अपने दोस्त के साथ उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा था.

बता दें कि 12 जून को राजस्थान से श्रीनगर लौटे युवक में कोरेना सक्रमण की पुष्टि हुई है. कुछ दिन पहले युवक राजस्थान से वापस लौटा हुआ था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को बेष अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर दिया है. वहीं, तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि युवक के संपर्क में आए उसके दोस्त को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा उसके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री जुटाई जा रही है.

पढ़ें-कोरोना संकटः यहां स्वादिष्ट भोजन के साथ फ्री में मिल रहा 800 साल पुराने आयुर्वेदिक विधि से बना काढ़ा

वहीं, एमएस केपी सिंह ने बताया कि युवक राजस्थान से आया था. जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसका इलाज बेस अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details