पौड़ी: सीमित संसाधनों के बावजूद भी पौड़ी की बेटी ने शहर का मान बढ़ाया है. शहर के एमई गिल जूनियर हाईस्कूल गडोली की छात्रा मुस्कान रावत का चयन राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है. वह अब 3 से 8 जनवरी तक दिल्ली में होने वाली नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी. मुस्कान का चयन अंडर- 14 स्पर्धा के लिए हुआ है.
शहर के वार्ड 11 स्थित गडोली स्कूल की कक्षा 8 की अध्ययनरत छात्रा मुस्कान रावत भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बनने का सपना देख रही है. पिता प्रमोद रावत घर में खेती बाड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं. वहीं बेटी सीमित संसाधनों के बावजूद पठन पाठन के साथ बैडमिंटन खेल में काफी रुचि रखती है. वह बैडमिंटन के अभ्यास में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए समय सारणी भी बनाई गई है.
पढ़ें-अल्मोड़ा में पानी-कीचड़ भरे मैदान में दौड़े छात्र, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी चयन ट्रायल में दिखी लापरवाही
वहीं व्यायाम शिक्षिका उमा रौथाण ने इस होनहार खिलाड़ी की प्रतिभा को तराशने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सीमित संसाधनों के बावजूद मुस्कान का चयन नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ. शिक्षिका उमा बताती हैं कि मुस्कान काफी होनहार छात्रा होने के साथ साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी है. काफी समय से वह बैडमिंटन का अभ्यास कर रही है. जिसके लिए उसे बैडमिंटन की नई-नई तकनीकों की जानकारियां भी दी जाती हैं. बताया कि बीते दिनों अगस्त्यमुनि में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीतने के बाद मुस्कान का चयन नेशनल के लिए हुआ.
खेल उपकरणों के लिए शिक्षक करते हैं मदद: बैडमिंटन गेम्स के लिए मुस्कान जरूरी उपकरणों को नहीं खरीद सकती. लिहाजा व्यायाम शिक्षिका उमा रौथाण का विशेष योगदान रहता है. साथ ही प्रधानाचार्य अंजुल मैनसल भी छात्रा की प्रतिभा के अनुसार उसे सहायता करते हैं. शिक्षिका उमा ने बताया कि बैडमिंटन के लिए अच्छी गुणवत्ता का रैकेट व अन्य सामान कम से कम डेढ़ हजार से लेकर दो हजार तक आता है. ऐसे में विद्यालय की ओर से उसे सहायता प्रदान की जाती है.