उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी नगर पालिका की सौगात, भोले के दर्शन के साथ ही फ्री में कर सकेंगे यहां की खूबसूरती का दीदार - म्मू और कश्मीर की खूबसूरती

अमरनाथ यात्रा के लिए पौड़ी से 25 लोगों को निशुल्क ले जाया जाएगा. उन्हें जम्मू और कश्मीर की खूबसूरती भी दिखाई जाएगी.

25 लोग करेंगे निशुल्क अमरनाथ यात्रा.

By

Published : Aug 8, 2019, 10:46 PM IST

पौड़ी:नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से अगले साल होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए पौड़ी से 25 लोगों को निशुल्क ले जाया जाएगा. उन्हें जम्मू और कश्मीर की खूबसूरती भी दिखाई जाएगी. पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू और कश्मीर की खूबसूरती को देखने के लिए पर्यटकों का हुजूम बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सभी सभासदों की सहमति के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है. यात्रा में होने वाले पूरे खर्चे को नगर पालिका परिषद की ओर से उठाया जाएगा.

25 लोग करेंगे निशुल्क अमरनाथ यात्रा.

यह भी पढ़े-टिहरी हादसे के बाद जागा प्रशासन, चलाया सघन चेकिंग अभियान

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को दिखाने के लिए पौड़ी से लोगों का चयन कर भेजेंगे. उन्होंने कहा कि वह खुद भी 9 बार अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं. जो खूबसूरती उन्होंने देखी है, वह चाहते हैं कि पौड़ी के लोग भी इस खूबसूरती के दर्शन जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details