कोटद्वार: निगम कर्मियों और पार्षदों के द्वारा निगम कार्यालय में कंप्यूटर और सरकारी कागजों के साथ छेड़छाड़ करते हुए वायरल विडियो का नगर आयुक्त ने संज्ञान लिया है. जिसके चलते दो आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है. साथ ही फुटेज में दिख रहे पार्षदों को स्पष्टीकरण का नोटिस भेजा गया है. इस मामले को लेकर सहायक नगर आयुक्त से रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
VIRAL VIDEO: नगर आयुक्त ने दस्तावेज खंगाले जाने का लिया संज्ञान, जारी किया नोटिस - Viral Video
निगम कार्यालय में कंप्यूटर और सरकारी कागजों के साथ छेड़छाड़ करते हुए वायरल विडियो का नगर आयुक्त ने संज्ञान लिया है. जिसमें पार्षदों को स्पष्टीकरण का नोटिस भेजा गया है. साथ ही दोनों नगर कर्मीयों को नौकरी से निकाल दिया गया है.
नगर निगम कार्यालय के वायरल विडियों का नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान.
ये भी पढ़े:पौड़ी में बन रही NCC अकादमी का कांग्रेस ने किया विरोध, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
साथ ही दोनों पार्षदों से कार्यालय बंद होने के बाद कार्यालय में काम किया जाने का स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही बताया कि सहायक नगर आयुक्त से अभिलेखों के गायब होने या कंप्यूटर से छेड़छाड़ होने की रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.