उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में तैयार हुआ अत्याधुनिक मशीनों से लैस ICU, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज - मरीजों के इलाज

जिला चिकित्सालय में बहुप्रतीक्षित आईसीयू बनकर तैयार हो गया है. आगामी 5 अगस्त से मरीजों के इलाज के आईसीयू का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

आईसीयू बनकर तैयार

By

Published : Jul 30, 2019, 10:54 AM IST

पौड़ी:जिला चिकित्सालय में बहुप्रतीक्षित आईसीयू बनकर तैयार हो गया है. आगामी 5 अगस्त से मरीजों के इलाज के आईसीयू का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में अब पौड़ी और आसपास के गांव से आने वाले मरीजों को आईसीयू के लिए दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी.
बता दें कि पौड़ी जिला चिकित्सालय में आईसीयू सुविधा न होने के चलते मरीजों को श्रीनगर या ऋषिकेश रेफर कर दिया जाता था. अब अस्पताल में आईसीयू बनने से दूर दराज के आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा. जिला अस्पताल को आईसीयू की सौगात हंस फाउंडेशन की ओर से दी गई है.

हंस फाउंडेशन की ओर से मिली सौगात.
गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय पौड़ी में बना आईसीयू आधुनिक मशीनों से लैस है. जिसकी मदद से मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा. अस्पताल में 4 बेड वाले आईसीयू का निर्माण किया गया है. जिसके सफल संचालन के लिए डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 3 अगस्त तक चलेगा.हंस फाउंडेशन की ओर से मुंबई से आईसीयू स्टाफ को प्रशिक्षण देने आए डॉ. जीआर मौर्य ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर अब जिला अस्पताल पौड़ी में भी मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाएगा. जिसके लिए अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टर नर्स और टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वह आने वाले समय में मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details