कोटद्वार: गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग के निर्माण को प्रदेश के हित में बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है और वे इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे.
केंद्र में उठाया जाएगा लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग का मुद्दा. बता दें कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग पर निर्माण पर एनटीसीए की रिपोर्ट आने तक सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई थी. वहीं, उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही इस मार्ग को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने खूब राजनीतिक रोटियां सेंकी.
वहीं, अब गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस मार्ग के निर्माण को प्रदेश हित में बताते हुए इस सड़क निर्माण के मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने उठाने की बात कही है.
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का कहना है कि, प्रदेश सरकार और प्रदेश के वन मंत्री ने केंद्र से इस मार्ग को बनाने की पहल की थी, लेकिन अचानक केंद्र से सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी थी.
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इस मार्ग के लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा. साथ ही इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना आवश्यक है क्योंकि ये मार्ग प्रदेश हित में है.