श्रीनगर: मढ़ी चौरास पंम्पिंग योजना का स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होेनें अधिकारियों एवं निर्माणदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. साथ ही अलकनंदा नदी के किनारे बन रहे इंटेक वेल के निर्माण में तेजी लाने के लिये भी उन्होंने निर्देशित किया. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने चौरास क्षेत्र की जनता को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने के वायदे को फिर से दोहराया.
विधायक विनोद कंडारी आज निर्माणाधीन मढ़ी चौरास पंम्पिंग योजना के स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ जल निगम के अधिकारी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सबसे पहले विधायक विनोद कंडारी ने नैथाना पुल के समीप अलकनंदा नदी के किनारे बन रहे इंटेक वेल का निरीक्षण कर तेजी से निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिये.
पढ़ें-Chinese Loan App: उत्तराखंड STF ने 300 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश
विधायक विनोद कंडारी ने बताया देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में इससे पहले कांग्रेस कार्यकाल में लक्षमोली पंम्पिंग योजना का निर्माण किया गया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. उन्होंने कहालक्ष्मोली-हडिमधार पंपिंग योजना के लिए दोबारा वित्तिय स्वीकृत भी मिल चुकी है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसका भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा.