उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बयान, कहा- आरोप साबित करें तो दे दूंगा इस्तीफा - कोट

कोटद्वार मेडिकल कॉलेज भूमि पर हो रहे खनन को लेकर कांग्रेस ने वन मंत्री हरक सिंह पर आरोप लगाया कि उनके संरक्षण में खनन हो रहा है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि आरोप साबित कर दे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

कोटद्वार
मंत्री हरक सिंह रावत का पलटवार

By

Published : Aug 28, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 10:48 PM IST

कोटद्वार: वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति साबित कर दें कि कोटद्वार विधानसभा में मेडिकल कॉलेज की भूमि में वन मंत्री के संरक्षण में खनन किया जा रहा है. साबित होते ही मैं इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन कोई साबित तो करें.

गौरतलब है कि वन मंत्री हरक सिंह रावत ने विगत दिनों में कलालघाटी स्थित मेडिकल कॉलेज की भूमि का निरीक्षण किया था, वहां पर मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कही और इसके लिए 50 करोड़ स्वीकृत होने की बात कही थी, लेकिन यह बात कांग्रेस पार्टी को हजम नहीं हुई.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत

पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा ने वन मंत्री हरक सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज की जमीन पर जो खनन यूपी के डम्परों से चल रहा है. वह वन मंत्री के संरक्षण में चल रहा है. वन मंत्री मेडिकल कॉलेज की जमीन का निरीक्षण करने नहीं गये, वह तो अपनी आमदनी का निरीक्षण करने गये थे, शायद वहां से आने वाले रुपए वन मंत्री के लिए कम पड़ गए हैं. इसलिए वह यूपी वालों से बात करने के लिए मेडिकल कॉलेज की जमीन पर गए.

ये भी पढ़े:पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा सूर्यधार बांध, पर्यटन मंत्री ने किया दौरा

पूरे मामले पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने सफाई देते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि यहां पर चोरी भी हो रही है और सीनाजोरी भी हो रही है. कोई भी एक व्यक्ति सिद्ध कर दे कि मेडिकल कॉलेज की भूमि पर हो रहे खनन मेरे संरक्षण में हो रहा है, मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन कोई साबित तो करें. आरोप तो किसी पर भी लगाए जा सकते हैं. वैसा मेरा मानना है कि जिनके घर खुद शीशे के हो उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारना चाहिए. मुझे लगता है कि आरोप लगाने वाले लोगों के ही ज्यादातर लोग मेडिकल कॉलेज की जमीन में खनन कर रहे हैं. मुझे तो अब पता चला कि मेडिकल कॉलेज की जमीन में कुछ लोगों के द्वारा खनन किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details