श्रीनगर: पौड़ी जिले के कोटद्वार, श्रीनगर में मेडिकल स्टोर संचालकों की हड़ताल आज तीसरे दिन खत्म हो गयी है. शुक्रवार को जिलाधिकारी पौड़ी के दिशा निर्देश पर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा की अध्यक्षता में सहायक ड्रग कंट्रोलर पौड़ी डा. सुधीर कुमार के साथ मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक बुलाई गई.बैठक में मेडिकल स्टोर संचालकों को मेडिकल डिवाइस लाइसेंस बनाने सहित अन्य मानकों का पालन करने के लिए समय दिये जाने सहित आठ दुकानों के क्रय विक्रय के रोकने के आदेश को निरस्त किये जाने के बाद ही कैमिस्टों ने दुकान खोली.
बीते मंगलवार को औषधि नियंत्रक विभाग की टीम की ओर से मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें आठ मेडिकल स्टोरों में मेडिकल डिवाइस लाइसेंस न मिलने व अन्य मानकों का पालन न किए जाने पर टीम की ओर से इन मेडिकल स्टोरों में दवाइयों के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी थी. जिसके विरोध में बीते दो दिनों से श्रीनगर, पौड़ी और कोटद्वार के मेडिकल स्टोर पूर्ण रूप से बंद कर दिये गए थे. बैठक के बाद उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर नायब तहसीलदार, सहायक ड्रग कंट्रोलर पौड़ी डा. सुधीर कुमार और पुलिस प्रशासन ने आठ मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिये.