उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र ने किया सुसाइड, दोस्त केक लेकर जन्मदिन मनाने की कर रहे थे तैयारी - श्रीनगर में आत्महत्या

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र ने सुसाइड किया है. छात्र के दोस्त बाहर केक लेकर इंतजार करते रहे, लेकिन उसने अपने जन्मदिन से कुछ घंटे पहले ही दुनिया को अलविदा कर दिया.

MBBS student committed suicide
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS के छात्र ने किया सुसाइड

By

Published : Feb 14, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 5:12 PM IST

श्रीनगरःराजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र ने सुसाइड किया है. घटना के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि अपने जन्मदिन से कुछ घंटे पहले ही छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

जानकारी के मुताबिक, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु आर्य का कुछ घंटे बाद ही जन्मदिन था. हिमांशु के दोस्त जैसे ही केक लेकर उसके कमरे में पहुंचे तो वहां कमरा अंदर से बंद था. दोस्तों को शक होने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज अन्य छात्रों और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा. जब अंदर देखा तो छात्र रस्सी से झूल रहा था. जिसे देख उनके होश उड़ गए.

ये भी पढ़ेंःटिहरी में वोटिंग से पहले ग्रामीण को गुलदार ने बनाया निवाला, गम में डूबे गांववालों ने नहीं किया मतदान

बताया जा रहा है कि छात्र मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ जलई का रहने वाला था. वो एमबीबीएस प्रथम वर्ष में पढ़ता था. छात्र की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है. छात्र हिमांशु कॉलेज के ही हॉस्टल में रहता था. बताया जा रहा है कि युवक डिप्रेशन में था और उसका इलाज भी चल रहा था. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी जा चुकी है. पुलिस भी मामले की अपने स्तर से जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 14, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details