श्रीनगरःराजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र ने सुसाइड किया है. घटना के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि अपने जन्मदिन से कुछ घंटे पहले ही छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
जानकारी के मुताबिक, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु आर्य का कुछ घंटे बाद ही जन्मदिन था. हिमांशु के दोस्त जैसे ही केक लेकर उसके कमरे में पहुंचे तो वहां कमरा अंदर से बंद था. दोस्तों को शक होने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज अन्य छात्रों और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा. जब अंदर देखा तो छात्र रस्सी से झूल रहा था. जिसे देख उनके होश उड़ गए.