श्रीनगर/उत्तरकाशी:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो चुकी है. आज देवप्रयाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. तो वहीं, उत्तरकाशी जनपद की गंगोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने नामांकन दाखिल किया है.
देवप्रयाग विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि इस बार प्रदेश की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. बता दें, कोरोना संक्रमण के कारण निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत नैथानी ने रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने किया नामांकन:गंगोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता में गंगोत्री विधानसभा का चौमुखी विकास करना है. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और गांव-गांव तक सड़क पहुंचाना है. बेरोजगारों को स्वरोजगार देना उनकी प्रथमिकता में रहेगी.