उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट बने मनीष रमोला, चंबा कखवाड़ी गांव में खुशी की लहर - Manish Ramola

चंबा कखवाड़ी गांव के रहने वाले मनीष रमोला का केन्द्रीय पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयन हुआ है. मनीष रमोला के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

Etv Bharat
केंद्रीय पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट बने मनीष रमोला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 7, 2023, 10:26 PM IST

श्रीनगर: टिहरी जिले के चंबा कखवाड़ी गांव निवासी मनीष रमोला का चयन असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुआ है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर मनीष ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मनीष रमोला के पिता एसआई रणवीर चंद्र रमोला श्रीनगर कोतवाली में बाजार चौकी इंचार्ज हैं.

पढ़ें-भारत-चीन सीमा पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, सैनिकों के साथ बोले 'भारत माता की जय'

मनीष रमोला के पिता एसआई रणवीर चंद्र रमोला ने बताया मनीष ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून डीएवी पब्लिक स्कूल तथा डीएवी कॉलेज देहरादून से ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी. वर्ष 2022 में मनीष ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी. 6 अक्टूबर को यूपीएससी ने फाइनल रिजल्ट जारी किया. जिसमें मनीष का चयन असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुआ है.

पढे़ं--PM Modi Adi Kailash Darshan: आदि कैलाश दर्शन करेंगे पीएम मोदी, रोमांच और रहस्य से भरपूर है यहां की यात्रा, जानिये इससे जुड़ी मान्यताएं

मनीष रमोला के पिता एसआई रणवीर चंद्र रमोला ने अपने बेटे की सफलता का श्रेय उसकी लगन और पढ़ाई के प्रति समर्पण को दिया. उन्होंने कहा मनीष की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. श्रीनगर कोतवाली की कोतवाल विनोद गुसांई सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने मनीष की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए एसआई रणवीर चंद्र रमोला को बधाई दी है.केंद्रीय पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट बनने के बाद मनीष रमोला के गांव में चंबा कखवाड़ी में खुशी की लहर है. मनीष रमोला के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हर कोई बेटे की इस उपलब्धि से गौरवान्निवत महसूस कर रहा है.

पढे़ं-PM Modi Pithoragarh Visit: कई मायनों में खास होगा पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा, 3 दशक पुरानी यादें होंगी ताजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details