उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मनीष खंडूड़ी ने किया गढ़वाल सीट से नामांकन, कहा- उनका परिवार है कट्टर कांग्रेसी - bc Khanduri

नामांकन के दौरान, युवाओं में मनीष को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया. ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं ने सांसद प्रत्याशी खंडूड़ी का अभिवादन किया. नामांकन के बाद पौड़ी के रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया.

मनीष खंडूड़ी ने किया गढ़वाल सीट से नामांकन

By

Published : Mar 25, 2019, 5:13 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. आखिरी दिन गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूड़ी की बेटे मनीष खंडूड़ी ने नामांकन किया. हल्की बारिश के बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष खंडूड़ी के साथ नामांकन करने मंडल मुख्यालय पहुंचे. नामांकन से पहले मनीष खंडूड़ी ने पौड़ी में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया.

मनीष खंडूड़ी ने किया गढ़वाल सीट से नामांकन

पढ़ें-अपने गढ़ में अकेले पड़े प्रीतम सिंह, गुटबाजी के चलते नामांकन में नहीं शामिल हुआ कोई बड़ा नेता

नामांकन के दौरान, युवाओं में मनीष को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया. ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं ने सांसद प्रत्याशी खंडूड़ी का अभिवादन किया. नामांकन के बाद पौड़ी के रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में गढ़वाल लोकसभा सीट के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान खंडूड़ी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर कोसा.

पढ़ें-नैनीताल लोकसभा: दो दिग्गजों की साख दांव पर, विधानसभा चुनाव में दोनों को मिली थी करारी शिकस्त

मनीष खंडूड़ी ने कहा कि यह उनकी विचारधार थी कि वह कांग्रेस में शामिल हुए. इस बारे में उन्होंने अपने पिता बीसी खंडूड़ी को भी बताया था. वो अपने पिता की आज्ञा और आशीर्वाद लेकर ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस एक विशाल विचारधारा वाली पार्टी है और उनकी दादी व उनका परिवार पहले से ही कट्टर कांग्रेसी रहे हैं. इसलिए वह हमेशा से ही दिल से कांग्रेसी रहे हैं. उनकी विचारधारा कांग्रेस से काफी मिलती है. इसी को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया था. अब वो पार्टी के ईमानदार सिपाही की तरह कांग्रेस के लिए काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details