श्रीनगर: खिर्सू ब्लॉक के ढिकाल गांव में आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार मारा गया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. 5 सितंबर को श्रीनगर के ढिकाल गांव में आंगन में खेल रही 3 साल की आइसा को अपना निवाला बनाया था. घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा था.
ढिकाल गांव में आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार हुआ ढेर, तीन साल की मासूम को बनाया था निवाला
Dhikal Village Leopard Terror वन विभाग व शिकारी दल की टीम ने ढिकाल गांव में आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया है. बीते दिन गुलदार ने गांव में 3 साल की आइसा को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद ग्रामीणों में खासा आकोश था. वहीं गुलदार के ढेर हो जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 12, 2023, 12:39 PM IST
|Updated : Sep 12, 2023, 2:08 PM IST
लोगों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों पर गुलदार को पकड़ने का खासा दबाव था. वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही थी.जिसके बाद वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने, ट्रेंकुलाइज करने व अंत में उसे मारने की अनुमति ली. जिसके बाद से ही वन विभाग व शिकारी दल की संयुक्त टीम पर गुलदार की खोज कर रही थी, लेकिन घात लगाए गुलदार ने संयुक्त टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान शिकारी दल की टीम ने गुलदार को ढेर कर दिया.
पढ़ें-गुलदार का शिकार हुई आइसा को नम आंखों से दी गई विदाई, बिलखते रहे परिजन, जल्द पकड़ में होगा लेपर्ड
डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि गुलदार के ढेर किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने बताया कि गुलदार की उम्र 6 से 7 साल आंकी जा रही है और गुलदार के दो दांत भी टूटे हुए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि गुलदार जानवरों का शिकार करने में असमर्थ था. इसलिए आसान शिकारों पर हमला कर रहा था. वहीं दूसरी तरफ इलाके में गुलदार की दहशत कम नहीं हुई है. श्रीनगर में अब भी गुलदार काफी तादाद में सक्रिय है. यहां मेडिकल कॉलेज श्रीनगर,घसिया महादेव मंदिर,रेवड़ी गांव में आए दिन गुलदार की चहलकदमी दिखाई दे रही है. लोगों ने इन इलाकों में वन विभाग से पिंजरे लगाने मांग की है. लोगों का कहना है कि गुलदार रात होते ही इन इलाकों में दिखाई दे रहा है.