पौड़ी: अन्य शहरों की तरह अब पौड़ी में भी पर्यटकों को आकर्षित करने और यहां की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मॉल रोड का निर्माण किया जाएगा. पौड़ी, कंडोलिया से सर्किट हाउस तक जाने वाली सड़क को मॉल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा. इस मॉल रोड में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बैठने और घूमने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. इसके अलावा यहां हिमालय दर्शन और पौड़ी की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी.
दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने गृह जनपद पौड़ी में मॉल रोड के निर्माण की घोषणा की थी. जिसके लिए उन्होंने पौड़ी जिलाधिकारी को जल्द से जल्द इस पर निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही थी.
पौड़ी-कंडोलिया से सर्किट हाउस तक बनाई जाएगी मॉल रोड पढ़ें-नशे में धुत कार सवार युवकों ने कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने पकड़कर की धुनाई
जिसके बाद जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सीएम की घोषणा के बाद उन्होंने कंडोलिया पार्क से लेकर सर्किट हाउस जाने वाली सड़क का चयन मॉल रोड के लिए किया. उन्होंने कहा कि यहां मॉल रोड के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित कर दिया गया है. यहां बनने वाले मॉल रोड को ज्यादा चौड़ा बनाया जाएगा. अगर इसके लिए अतिरिक्त जगह की आवश्यकता होगी तो वो भी उपलब्ध करवाई जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि जनता की सुविधा को देखते हुए इस पर जल्द ही कार्य शुरू करवाया जाएगा.
पढ़ें-पटाखों से धुआं-धुआं राजधानी, खतरनाक लेवल पर पहुंचा प्रदूषण
बता दें हाल में ही पौड़ी जिलाधिकारी की ओर से कंडोलिया पार्क के भव्य निर्माण के लिए करीब एक करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत करवाई गई थी. जिसमें पर्यटन विभाग की ओर से जल्द कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पौड़ी में मॉल रोड का निर्माण किया जाएगा. जिससे यहां की खूबसूरती में चार चांद लग सकेगा.