पौड़ीःकालसी तहसील के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक एलटी शिक्षक को छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. मुख्य शिक्षाधिकारी देहरादून और खंड शिक्षाधिकारी कालसी की रिपोर्ट के बाद एडी यानी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने आरोपी एलटी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. एडी ने इस मामले में बीईओ कालसी को जांच अधिकारी भी नामित किया है. इस मामले में पीड़ित छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.
माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट (Secondary Education of Garhwal AD Mahaveer Singh Bisht) ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठकरासाधार, कालसी (देहरादून) में तैनात एलटी शिक्षक विनोद कुमार पाल पर अपनी ही स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है. इस मामले में सीईओ देहरादून और बीईओ कालसी ने रिपोर्ट दी है. जिस पर आरोपी एलटी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जेल से रिहाई के बाद एलटी शिक्षक एडी दफ्तर में अटैच रहेंगे. इस पूरे मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी कालसी को सौंपी गई है.