उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक निलंबित, माध्यमिक शिक्षा एडी ने की कार्रवाई - सीईओ देहरादून और बीईओ कालसी

विकासनगर के कालसी तहसील में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठकरासाधार में एक एलटी शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी थी. मामले में आरोपी शिक्षक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन अब आरोपी शिक्षक विनोद कुमार पाल को निलंबित भी कर दिया गया है.

Garhwal Mandal Secondary Education AD
माध्यमिक शिक्षा

By

Published : Aug 5, 2022, 7:48 PM IST

पौड़ीःकालसी तहसील के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक एलटी शिक्षक को छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. मुख्य शिक्षाधिकारी देहरादून और खंड शिक्षाधिकारी कालसी की रिपोर्ट के बाद एडी यानी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने आरोपी एलटी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. एडी ने इस मामले में बीईओ कालसी को जांच अधिकारी भी नामित किया है. इस मामले में पीड़ित छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट (Secondary Education of Garhwal AD Mahaveer Singh Bisht) ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठकरासाधार, कालसी (देहरादून) में तैनात एलटी शिक्षक विनोद कुमार पाल पर अपनी ही स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है. इस मामले में सीईओ देहरादून और बीईओ कालसी ने रिपोर्ट दी है. जिस पर आरोपी एलटी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जेल से रिहाई के बाद एलटी शिक्षक एडी दफ्तर में अटैच रहेंगे. इस पूरे मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी कालसी को सौंपी गई है.

ये भी पढ़ेंःगुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार! कालसी में शिक्षक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, स्कूल में हंगामा

क्या है मामलाःदरअसल, मामला 28 जुलाई का है. जहां कालसी तहसील के अंतर्गत एक स्कूल में मासिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही थी. आरोप है कि इसी बीच डोईवाला निवासी एलटी शिक्षक विनोद कुमार पाल ने 10वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी. छात्रा के शोर मचाने पर स्कूल का सारा स्टॉफ मौके पर पहुंच गया. साथ ही सहमी छात्रा ने अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी. इससे आक्रोशित परिजनों ने दूसरे दिन स्कूल का घेराव भी किया.

वहीं, बीती 1 अगस्त को पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को छेड़खानी करने और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया. अब आरोपी शिक्षक को निलंबित (LT teacher Vinod Kumar Pal Suspend) कर दिया गया है. निलबंन की कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी मुख्यालय से हुआ है. बता दें कि पौड़ी में गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के माध्यमिक शिक्षा का कार्यालय है. यहीं पर अपर निदेशक बैठते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details