श्रीनगर:एक बार फिर श्रीनगर स्थित रोडवेज बस डिपो को पीपीपी मोड पर देने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. जिससे लोगों में आक्रोश है. आज गुस्साए प्रगति सील जन मंच के कार्यकताओं ने इस मामले पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने इसके विरोध में आज एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने को कांग्रेस सहित विभिन्न दलों का भी समर्थन भी मिला.
आज श्रीनगर में रोडवेज बस डिपो को पीपीपी मोड पर देने का जमकर विरोध हुआ. गुस्साए लोगों ने डिपो कार्यालय के बाहर अपना विरोध जताते हुए एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस, यूकेडी ,आम आदमी पार्टी सहित कई सामाजिक संगठनो ने इस एक दिवसीय धरने को अपना समर्थन दिया. इस दौरान श्रीनगर के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार संस्थानों को प्राइवेट हाथों में बेचने पर लगी हुई है.