पौड़ीः जिले में जल्द ही स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए स्थानीय स्तर पर विपणन केंद्र मुहैया हो जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने जिला योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. ऐसे में स्थानीय काश्तकारों, किसानों की ओर से उत्पादित दाल, सब्जी, फल, मंडुआ, झंगोरा आदि को स्थानीय स्तर पर ही बाजार मिलेगा. साथ ही उन्हें स्थानीय स्तर पर ही उत्पादों का उचित मूल्य मिल सकेगा. वहीं, मंडी परिषद इन उत्पादों का क्रय करेगी.
बता दें कि, गढ़वाल कमिश्नरी की 50वीं वर्षगांठ पर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट में निर्णय लिया था कि पर्वतीय उत्पादों को एक बाजार मुहैया करवाया जाएगा. जिससे किसान अपने उत्पादों को आसानी से बेच सकेगा और उससे एक अच्छा मूल्य भी मिल पाएगा. साथ ही किसानों को स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए स्थानीय स्तर पर मार्केट मिल जाएगा.