उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में बाइक सवारों पर झपटा गुलदार, हमले में दो लोगों की बाल-बाल बची जान - श्रीनगर गुलदार का हमला

श्रीनगर में गुलदार ने बाइक सवार दो लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें बाइक सवार दोनों लोगों की पीठ पर गहरे घाव हो गए. गनीमत रही कि दोनों ने भागकर जान बचाई. इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है.

Srinagar Leopard attack
श्रीनगर में गुलदार

By

Published : Oct 3, 2022, 1:30 PM IST

श्रीनगरःपौड़ी जिले के श्रीनगर में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. आए दिन गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है. बीती शाम भी गुलदार ने बाइक सवार दो लोगों पर हमला कर (Leopard attacked on Bike Rider) दिया. जिसमें दोनों के शरीर पर गहरे घाव हो गए. गनीमत रही कि हमले में दोनों की जान बच गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, अरविंद सिंह रावत (उम्र 35 वर्ष) निवासी न्यू डांग और अजय रावत (उम्र 34 वर्ष) निवासी उफल्डा रविवार देर शाम करीब 7 बजे बाइक पर सवार होकर जसकोट गांव से कीर्तिनगर जा रहे थे. तभी सांपला बैंड के पास पहले से घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया. जिससे दोनों लोग बाइक समेत सड़क पर गिर गए.
ये भी पढ़ेंःपहले रोजगार... अब 'दहशत' की दहाड़, पहाड़ों से पलायन के नए दौर के आगाज की दास्तां

वहीं, बमुश्किल दोनों सड़क से उठे और मौके से भागने में सफल हो पाए. हालांकि, दोनों की पीठ पर गुलदार के नाखून से गहरे घाव हो गए, लेकिन दोनों की जान बच गई. बताया जा रहा है कि दोनों लोग केबल ऑपरेटर हैं. वहीं, दोनों लोगों ने अस्पताल पहुंचकर मरहम पट्टी कराई. फिलहाल, दोनों खतरे से बाहर हैं, लेकिन घटना के बाद काफी खौफजदा हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद बमराडा (Social Activist Pramod Bamrada) ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है. बता दें कि श्रीनगर और आस पास की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी गुलदार कमलेश्वर मंदिर, श्रीकोट स्टेडियम के शौचालय में घुस गया था. जिसे बाद में वन विभाग ने पकड़ कर जंगल छोड़ दिया था. इसके अलावा आए दिन गुलदार नजर आ रहे हैं. जिससे लोग काफी दहशत में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details