उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर युवाओं में उत्साह, पौड़ी तहसील में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगी भीड़

उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है. पौड़ी जिले के युवाओं की भर्ती 22 अगस्त को होगी. सेना भर्ती रैली से पहले पौड़ी तहसील में जाति, चरित्र, स्थायी और पहाड़ का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए युवाओं को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2022, 3:12 PM IST

पौड़ी:प्रदेश में पहली बार होने जा रही अग्निवीर भर्ती के लिए इन दिनों जहां युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं युवाओं को जरूरी प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए तहसील के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है. पौड़ी जिला मुख्यालय की तहसील में इन दिनों युवाओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. युवा जाति, स्थायी और पर्वतीय आदि प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए तहसील में पहुंच रहे हैं.

युवाओं के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती चरित्र प्रमाण पत्र को लेकर आ रही है. युवाओं को चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही भर्ती अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करना होगी. युवाओं द्वारा भर्ती के लिए प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए तहसीलों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
पढ़ें-असमंजस में उत्तराखंड के 5 लाख छात्र, बार-बार रद्द हो रहा CUET एग्जाम

गौरतलब है कि पौड़ी जनपद के कोटद्वार में अग्निवीर योजना के तहत 19 अगस्त से सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है. क्रमवार सूची के अनुसार पौड़ी जिले की भर्ती 22 अगस्त को होनी है. वहीं गढ़वाल मंडल के 7 जिलों में कुल 63,360 आवेदनों के सापेक्ष पौड़ी जिले से सर्वाधिक 16,330 आवेदन हुए हैं.

ऐसे में युवाओं को अपने प्रमाण पत्रों के लिए और अधिक मशक्कत करनी पड़ रही है. युवाओं को अपने प्रमाण पत्रों के लिए 10-10 दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, पाबौ ब्लॉक निवासी 18 वर्षीय युवा करन सिंह व पौड़ी ब्लॉक निवासी आनंद ने बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र के लिए 8 अगस्त को आवेदन ई-डिस्ट्रिक्ट सेंटर में जमा कर दिया था. करीब 10 दिन बीतने के बाद भी प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. भीड़ के चलते काफी विलंब हो रहा है.
पढ़ें-देहरादून में होगा इस्कॉन का जन्माष्टमी महोत्सव, विश्व की सबसे बड़ी गीता प्रतियोगिता में ऐसे लें हिस्सा

वहीं, उपजिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा को देखते हुए युवाओं की खासी भीड़ इन दिनों तहसील पहुंच रही है. तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों के लिए युवाओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं. बताया कि भर्ती को देखते हुए 4 काउंटर बनाये गये हैं. युवाओं की जरूरत को देखते हुए तहसील स्तर में प्रतिदिन 300 से 350 तक आवेदन लिए जा रहे हैं. बताया कि अग्निवीर भर्ती को लेकर बीते दस दिनों में करीब 2000 प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details