कोटद्वार: लैंसडाउन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और विधायक दलीप रावत पर लैंसडाउन की जनता को 10 सालों तक धोखा का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा लैंसडाउन विधायक 10 सालों से जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं. जिसका जवाब लैंसडाउन की जनता 14 फरवरी को देगी. अगर भाजपा उम्मीदवार ने 10 सालों में विधानसभा में काम किया होता तो प्रधानमंत्री के नाम पर वोट नहीं मांगते. बल्कि अपने काम और विकास के साथ जनता के सामने जाते.