उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूमाफियाओं ने सैनिक की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित जवान ने दी आत्मदाह की चेतावनी - Land mafia captured ancestral land of soldier Amit Rawat in Sweet village

श्रीनगर के स्वीत गांव के सैनिक अमित रावत और उनका परिवार भू माफिया से परेशान हैं. भू माफिया ने इस सैनिक परिवार की पैतृक भूमि पर कब्जा किया है. सैनिक अमित रावत ने भू-माफिया से पैतृक जमीन छुड़ाने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. मदद न मिलने पर सैनिक ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी है.

Land mafia captured ancestral land of soldier Amit Rawat in Sweet village
सैनिक की पैतृक जमीन पर रसूखदार भू-माफिया ने किया कब्जा

By

Published : May 19, 2022, 3:06 PM IST

Updated : May 19, 2022, 3:52 PM IST

पौड़ी: सरहद पर तैनात होकर देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाला सैनिक को अपनी ही पैतृक जमीन की सुरक्षा करने में असमर्थ हैं. श्रीनगर क्षेत्र के स्वीत गांव के एक सैनिक परिवार की पैतृक जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है. जिला प्रशासन के कई चक्कर लगाने के बाद भी सैनिक परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है. अब सैनिक ने खुद ही डीएम से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है. मदद नहीं मिलने पर सैनिक ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी है.

श्रीनगर गढ़वाल के स्वीत गांव निवासी एवं गढ़वाल राइफल में सिपाही अमित रावत इन दिनों जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर तैनात हैं. स्वीत गांव में रसूखदार भू-माफिया ने उनकी पैतृक भूमि पर अवैध कब्जा किया है. पैतृक भूमि को भू-माफिया से छुड़ाने के लिए सैनिक की मां, पत्नी ने जिला प्रशासन के कई चक्कर लगाए, मगर उनके हाथ खाली ही रहे. इससे आहत सैनिक अमित रावत अब डेढ़ महीने की छुट‌्टी लेकर खुद ही भू-माफिया से अपनी जमीन छुड़ानें की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

सैनिक की पैतृक जमीन पर रसूखदार भू-माफिया ने किया कब्जा

पढ़ें-'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!

अमित अपनी मां और पत्नी के साथ डीएम दरबार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डीएम को बताया कि क्षेत्र के भू-माफिया अजय जुगरान एवं अर्जुन कंडारी जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. यही नहीं कई बार उनके परिवार के साथ मारपीट भी की गई है. उन्होंने कहा ये दोनों भू-माफिया काफी रसूखदार हैं. बताया जा रहा है कि अर्जुन कंडारी तो यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्राइवर है. ऊंची पकड़ होने के चलते जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पढ़ें-दुबई से लौटे महाराज, बोले- जल्द आएगा अरब से इन्वेस्टमेंट, चारधाम यात्रा पर कही ये बात

सिपाही अमित रावत ने डीएम द्वारा की कार्रवाई को भी नाकाफी बताया. उन्होंने कहा डीएम इससे पूर्व भी कई बार जांच के आदेश दे चुके हैं, लेकिन जांच के नाम पर भी केवल उन्हें ही परेशान किया जा रहा है. इन सबसे आहत सिपाही अमित रावत ने अब आत्मदाह की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे अपनी ही पैतृक जमीन पर ही आत्मदाह करेंगे.

पढ़ें-22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, आज रवाना होगा पहला जत्था, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ये है मामला:सिपाही अमित रावत के पिता के तीन भाईयों में ये पैतृक जमीन बंटी हुई है. कुछ समय पहले अमित रावत के चाचा-ताऊ ने अपने हिस्से की भूमि इन भू-माफिया को बेच दी थी, लेकिन भूमि का बंटवारा नहीं होने के चलते अमित रावत के हिस्से की भूमि का पता नहीं चल पा रहा. जिससे प्रशासन भी असमंजस में है. डीएम ने उन्हें पहले भूमि का बंटवारा करने की सलाह दी है.

Last Updated : May 19, 2022, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details