उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम की घोषणा के बावजूद नहीं हुआ झील का निर्माण कार्य शुरू, लोगों में रोष

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृह जनपद सतपुली को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए झील के निर्माण की घोषणा की थी. लेकिन सीएम की घोषणा के बावजूद कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है.

etv bharat
गृह क्षेत्र में नहीं शुरू हुआ झील निर्माण कार्य

By

Published : Jan 3, 2020, 2:09 PM IST

पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से अपने गृह जनपद सतपुली को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए झील के निर्माण की घोषणा की थी. लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी उसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस पर क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री से जल्द झील का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है, जिससे पर्यटन को पंख लग सके.

गृह क्षेत्र में नहीं शुरू हुआ झील निर्माण कार्य

बता दें कि सतपुली को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए झील की मांग लोग लंबे समय से करते आए हैं, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने स्वयं की. लेकिन सीएम के घोषणा के बाद भी झील का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने सीएम से इस दिशा में जल्द कार्य कराने की मांग की है. जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके.

ये भी पढ़े:बरसात से सर्द हुआ मौसम, बर्फबारी की संभावनाएं बढ़ी

वहीं स्थानीय निवासी जगदम्बा डंगवाल ने बताया है कि मुख्यमंत्री के गांव का यह पहला बाजार है. जहां पर लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से यहां पर झील के निर्माण की घोषणा की गई थी. जिसपर अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि जल्द झील का निर्माण किए जाने से क्षेत्र में सैलानियों का आमद बढ़ेगी. जिसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ लोगों को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details