पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से अपने गृह जनपद सतपुली को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए झील के निर्माण की घोषणा की थी. लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी उसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस पर क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री से जल्द झील का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है, जिससे पर्यटन को पंख लग सके.
बता दें कि सतपुली को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए झील की मांग लोग लंबे समय से करते आए हैं, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने स्वयं की. लेकिन सीएम के घोषणा के बाद भी झील का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने सीएम से इस दिशा में जल्द कार्य कराने की मांग की है. जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके.