कोटद्वार: जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते फैक्ट्रियां बंद हैं. जिसकी वजह से दूसरे राज्यों के मजदूरों के सामने खाने का संकट हो गया है. कोटद्वार में रह रहे बिहारी मजदूर साइकिल से ही बिहार जाने का मन बना चुके हैं, जो कभी भी बिहार के लिए रवाना हो सकते हैं.
कोरोना वायरस के चलते पूरा देश 3 मई तक लॉकडाउन है. इस दौरान सफर पर सरकार ने पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में काम करने वाले करीब 70 मजदूर साइकिल चलाकर बिहार जाने का मन बना चुके हैं.