श्रीनगर: लैब टेक्नीशियन अपनी मांगों को लेकर कोई कार्रवाई न होने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं हुआ तो वे भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे.
मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश रावत, प्रमोद रावत, नीरू रावत और विनोद चमोली का कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर लैब टेक्नीशियन दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहें है. लेकिन उसके बावजूद भी सरकार वेतन कटौती कर कर्मचारियों का मनोबल गिरा रही है. उन्होंने वेतन कटौती के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मात्र 150 नियमित एलटी व कुछ एलटी संविदा में कार्यरत हैं, जो कि दिन-रात जान जोखिम में डालकर कोविड सैंपलिंग, ब्लड बैंक, राष्ट्रीय कार्यक्रम, डेंगू, मलेरिया, टीवी और एचआईवी लैब में कार्य कर रहे हैं. लेकिन लैब टेक्नीशियनों को कोई भी भत्ता नहीं दिया जा रहा है.