कोटद्वारःगाड़ीघाट खोह नदी के तट पर बने अस्थाई ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े के ढेर से नगर वासियों को जल्द ही निजात मिलने जा रही है. नगर निगम ने कूड़े के निस्तारण के लिए शासन के निर्देशों पर डीपीआर तैयार किया है. वहीं डीपीआर की 20% धनराशि मिलने पर कूड़े का निस्तारण तेजी से शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि खोह नदी के तट पर बने अस्थाई ट्रेंचिंग ग्राउंड में वर्तमान में 40 वार्डों का कूड़ा डाला जा रहा है. पूर्व नगर पालिका के समय से ही अस्थाई ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़े का ढेर लगा हुआ है, लेकिन उसका निस्तारण नहीं हुआ. जिस कारण कूड़े से दुर्गंध आने लगी है. वहीं ट्रेंचिंग ग्राउंड के आसपास स्थित बस्तियों में लोगों का रहना दूभर हो रहा है.