कोटद्वार:अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर उप-जिलाधिकारी ने देर रात छापेमारी की. उप-जिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मालन, सूखरो व खोह नदी में खनन में लगे छह ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया है. कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा रहा. उप-जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर खनन माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.
कोटद्वार: अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी, 6 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज - कोटद्वार की खबर
कोटद्वार क्षेत्र की नदियों में हो रहा अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार नदियों में अवैध खनन जारी है. उप जिलाधिकारी ने देर रात छापेमारी कर मालन, सुखरो व खोह नदी में खनन में लगे छह ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया.
अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली
यह भी पढ़े:कोटद्वार: अवैध खनन पर वन विभाग ने कसा शिकंजा, माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
उप-जिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में देर रात तत्काल प्रभाव से मालन, सूखरो व खोह नदियों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. मौके पर ही 6 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया गया.