उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Sep 24, 2021, 5:40 PM IST

ETV Bharat / state

अधमरी हालत में सड़क किनारे मिला गुलदार, वन विभाग ने भेजा हायर सेंटर

श्रीनगर में एक गुलदार अधमरी हालत में गजा-मर्दा मोटर मार्ग पर पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे हायर सेंटर हरिद्वार के चिड़ियापुर भेज दिया.

Guldar found on road side
अधमरी हालात में सड़क किनारे मिला गुलदार

श्रीनगर: गजा-मर्दा मोटर मार्ग पर एक गुलदार अधमरी हालत में सड़क किनारे मिला. जिसकी सूचना वन विभाग को स्थानीयों ने दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर इलाज के लिए हायर सेंटर हरिद्वार भेज दिया. बताया जा रहा है कि गुलदार के बैक बोन में चोट लगने के कारण वह अधमरी हालात में लेटा हुआ था.

आज सुबह गजा-मर्दा मोटर मार्ग पर 3 साल के नर गुलदार को वन विभाग ने अधमरी हालत में रेस्क्यू किया. खबर है कि गुलदार लंबे समय से बैक बोन में दर्द से परेशान था. वन विभाग ने गुलदार को इलाज के लिए हायर सेंटर चिड़ियापुर भेज दिया. इलाज के बाद गुलदार को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, बंदरों ने बुजुर्ग को किया घायल

नरेंद्र नगर रेंज के सहायक रेंजर विवेक जोशी ने बताया कि घायल गुलदार की उम्र 3 साल है, जो वयस्क गुलदार की श्रेणी में आता है. फिलहाल गुलदार की हालत ठीक है, वो अच्छे से खा पी रहा है. गुलदार को उपचार के लिए हरिद्वार भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details