उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सितंबर में प्रस्तावित

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं. अब हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय सभी परीक्षाएं सितंबर महीने में प्रस्तावित हैं.

etv bharat
हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सितंबर महीने में प्रस्तावित

By

Published : Jul 21, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 11:38 AM IST

श्रीनगर : देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लोगों को आर्थिक संकटों से भी गुजरना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते देश की शिक्षा व्यवस्था पर भी व्यापक असर दिखायी दे रहा है. हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में जुलाई महीना बीत जाने के बाद भी न ही नई कक्षाओं में प्रवेश प्रारम्भ हुआ और न ही पूर्व की परीक्षाएं संपन्न करायी गयीं.

जानकारी देते डॉ. एनएस पंवार, विवि कुलसचिव

प्रदेश में 170 सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालय हैं.जो हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय केंद्रीय विवि से सबद्ध है. लेकिन विवि के तीनों परिसरों और इन 170 सरकारी, गैर सरकारी महाविद्यालयों में न तो प्रवेश शुरू हो सके और न ही पूर्व की परीक्षाओं को पूरा किया जा सका है.

ये भी पढ़ें:28 घंटों बाद भी तोताघाटी में सुचारू नहीं किया जा सका यातायात, NH-58 अब भी बंद

विवि के कुलसचिव डॉ. एनएस पंवार का कहना है कि कोविड-19 के चलते सभी परीक्षाएं सितंबर महीने में प्रस्तावित हैं. परीक्षाओं को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि छात्रों के प्रवेश को लेकर प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. अगर हालात ठीक रहे तो जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया को भी शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jul 21, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details