श्रीनगर : देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लोगों को आर्थिक संकटों से भी गुजरना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते देश की शिक्षा व्यवस्था पर भी व्यापक असर दिखायी दे रहा है. हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में जुलाई महीना बीत जाने के बाद भी न ही नई कक्षाओं में प्रवेश प्रारम्भ हुआ और न ही पूर्व की परीक्षाएं संपन्न करायी गयीं.
प्रदेश में 170 सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालय हैं.जो हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय केंद्रीय विवि से सबद्ध है. लेकिन विवि के तीनों परिसरों और इन 170 सरकारी, गैर सरकारी महाविद्यालयों में न तो प्रवेश शुरू हो सके और न ही पूर्व की परीक्षाओं को पूरा किया जा सका है.