उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर के गहड़ गांव में बनेगा नर्सिंग कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की घोषणा - Bhoomi Pujan of Critical Unit

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आज श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने क्रिटिकल यूनिट का भूमि पूजन किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर के गहड़ गांव में नर्सिंग कॉलेज बनाए जाने की घोषणा भी की.

Etv Bharat
श्रीनगर के गहड़ गांव में बनेगा नर्सिंग कॉलेज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 8:27 PM IST

श्रीनगर के गहड़ गांव में बनेगा नर्सिंग कॉलेज

श्रीनगर: प्रदेश के स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर के गहड़ गांव में नर्सिंग कॉलेज बनाए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा गहड़ गांव में जल्द ही नर्सिंग कॉलेज बनेगा. जिसके लिए भूमि मिल गई है. जल्द ही कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. यह नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कालेज श्रीनगर का हिस्सा होगा. उन्होंने कहा प्रदेश में जल्द ही 1500 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की जाएगी. आगामी 20 दिनों के भीतर वर्षवार नियुक्तियां होंगी.

शनिवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कालेज श्रीनगर में नवीन प्रवेश लेने वाले एमबीबीएस के छात्रों के प्रवेशोत्सव में प्रतिभाग किया. उन्होंने कॉलेज के पहले हिंदी न्यूज लेटर एंव विरणिका-2023 का लोकार्पण किया. इस मौके पर धन सिंह रावत ने एमबीबीएस छात्रों के नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा प्रत्येक मेडिकल कालेज में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है. श्रीनगर कालेज में 82 छात्रों का एमबीबीएस में प्रवेश स्वागत योग्य है. उन्होंने हिंदी न्यूज लेटर के विमोचन को सौभाग्य की बात बताया.

क्रिटिकल यूनिट का भूमि पूजन

पढ़ें-Bageshwar by election 2023: पार्वती दास के समर्थन में सीएम धामी का रोड शो, गरुड़ में उमड़ी भीड़

धन सिंह रावत ने नए शिक्षा सत्र से एमबीबीएस के छात्रों को अंग्रेजी व हिंदी दोनों में शिक्षण की व्यवस्था होने की बात कही. छात्रवृत्ति लागू करने की बात भी उन्होंने कही. छात्रों को 50 नंबर के इंटरनल अंक दिए जाने की व्यवस्था भी जल्द शुरु होगी. स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा 25 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में यह क्रिटिकल केयर ब्लॉक जल्द ही तैयार होगा. चार मंजिले ब्लॉक में समस्त क्रिटिकल मरीजों का सुगमता से उपचार होगा. साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश में चिकित्सा फैकल्टी की सेवानिवृत्त आयु सीमा 60 से बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है.

एमबीबीएस छात्रों के नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ

पढ़ें-बागेश्वर उपचुनाव: CM ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस को वोट देना मतलब जहर पीना, भ्रष्टाचार का मतलब कांग्रेस

कॉलेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने बताया कॉलेज का क्रिटिकल केयर ब्लाक यहां के लिए वरदान है. जनपद चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी आपदा व दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र हैं. इन क्षेत्रों के मरीजों के लिए इस ब्लॉक का विशेष रुप से लाभ मिलेगा. ब्लॉक में हड्डी रोग, निश्चेतक, महिला रोग, ह्दयरोग के विशेषज्ञ सेवारत रहेंगे. इसमें क्रिटिकल मरीजों की रिकवरी तेजी से होगी. यह 50 बेड का होग.

Last Updated : Sep 2, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details