पौड़ी: नगर के बीरोंखाल के देवकुंडाई की रहने वाली 11 वर्षीय राखी का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजा गया है. ऐसे में गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत ने बालिका की वीरता की सराहना की है. उनका कहना है कि जिस तरह राखी ने अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने छोटे भाई की जान बचाई है, वो काबिल-ए-तारीफ है.
दरअसल, बीते 4 अक्टूबर को पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडाई गावं में जब बालिका राखी अपनी मां और छोटे भाई के साथ खेत में काम करके वापस आ रही थी, तभी गुलदार उसके छोटे भाई पर झपट पड़ा. वहीं, अपने छोटे भाई को बचाने के लिए राखी गुलदार से भिड़ गई और इस दौरान राखी को भी काफी चोटें आई. लेकिन उसने गुलदार से अपने भाई की जान बचा ली. जिसके बाद राखी को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया. जहां उसकी हालत में अब सुधार है.