श्रीनगर: कोरोना के दो साल बाद आज ऑफलाइन मोड में गढ़वाल केन्द्रीय विवि का 10वां दीक्षांत समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया. समारोह में मुख्य अथिति के रूप में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार और विश्वविद्यालय चांसलर डॉक्टर योगेंद्र नारायण भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने की. इस दौरान विवि के 59 होनहार टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा. जिसमें 14 गोल्ड मेडल दानदाताओं द्वारा दिये गए, जबकि 45 गोल्ड विवि द्वारा प्रदान किये गए.
गढ़वाल केन्द्रीय विवि के 10वें दीक्षांत समारोह में भी लड़कियां लड़कों पर भारी पड़ी. 59 गोल्ड मेडल में 35 गोल्ड मेडल छात्राओं ने झटके. रुड़की बीजीएमएस कॉलेज की संस्कृत की छात्रा महिला सोनी ने पांच गोल्ड मेडल अपने नाम किये. उन्होंने संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएशन में टॉप स्थान प्राप्त किया. आज आयोजित हुए समारोह में 328 छात्र छात्राओं को ऑफलाइन डिग्री दी गयी. जिसमें से पीएचडी के 82, पीजी के 246 छात्रों को डिग्री दी गयी. जबकि, यूजी में 4531 यूजी ग्रेजुएट, 246 पीजी, 150 पीएचडी छात्रों को डिग्री दी जाएगी. कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर राजीव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार के अपार सम्भावनायें हैं. युवाओं को तकनीक के साथ मिलकर कार्य करने के जरूरत है. आज हर क्षेत्र मेंं लड़कियां आगे बढ़ रही हैं.