उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापरवाह श्रीनगर नगर निगम! बैकुंठ चतुर्दशी मेले के 6 दिन बाद भी नहीं उठा कूड़ा, परेशान हो रही जनता - श्रीनगर नगर निगम की लापरवाही से लोग परेशान

Garbage Problem in Srinagar श्रीनगर नगर निगम की लापरवाही से लोग परेशान हैं. इसकी वजह कूड़ा और कचरा है. जिसे बैकुंठ चतुर्दशी मेले के समापन के 6 दिन बाद भी हटाया नहीं जा सका है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उधर, मामले में नगर निगम के अधिकारी जल्द कूड़ा हटाने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

Garbage Problem in Srinagar
श्रीनगर में कूड़े से लोग परेशान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 4:42 PM IST

बैकुंठ चतुर्दशी मेले के 6 दिन बाद भी नहीं उठा कूड़ा

श्रीनगरः भले ही बैकुंठ चतुर्दशी मेले का समापन हो गया हो, लेकिन अभी तक कूड़े का निस्तारण नहीं किया जा सका है. आलम ये है कि मेला स्थल यानी आवास विकास की भूमि कूड़े से पटा हुआ नजर आ रहा है. जिससे श्रीनगर के अपर भक्तियाना के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. जबकि, मेले को खत्म हुए 6 दिन बीत गए हैं, लेकिन मामले में श्रीनगर नगर निगम लापरवाह बना हुआ है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है.

श्रीनगर का सूरत-ए-हाल

गौर हो कि श्रीनगर का ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला 25 नवंबर को शुरू हुआ था, जो 5 दिसंबर तक चला, लेकिन 5 दिसंबर से लेकर आज तक यानी 11 दिसंबर तक मेला स्थल से कचरा नहीं हटाया गया है. मेला खत्म होने के बाद से अभी तक सफाई नहीं हुई है. जिससे पूरा मैदान प्लास्टिक का सामान, थैलियां, खाली बोतलों आदि से भरा नजर आ रहा है. इसके अलावा गंदगी से भरे तालाब भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःखत्म होंगे देहरादून शहर में लगे कूड़े के ढेर, नगर निगम ने ये बनाई योजना

भक्तियाना निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वे और मोहल्ले के लोग लगातार नगर निगम से कूड़ा उठवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है. यहां चारों तरफ कूड़ा फैला है, लेकिन सफाई करने वाला कोई नहीं है. वहीं, स्थानीय निवासी दिनेश उनियाल ने बताया कि मेला 5 दिसंबर को खत्म हो चुका है, लेकिन पूरे मैदान में प्लास्टिक ही प्लास्टिक फैला हुआ है, जिसे आवारा पशु खा रहे हैं, जिससे उनके बीमार पड़ने का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंःDRDO ने हासिल किया नया मुकाम, कूड़ा-कचरा और पिरूल से बायोगैस और बिजली की तैयार

उनका कहना है कि नालियां बंद होने से मैदान में पानी जमा हो गया है. जिससे मच्छरों के पनपने और बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है. वहीं, प्रवीण बहुगुणा ने आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण लोग परेशान हो गए हैं. संबंधित अधिकारी कूड़ा हटाने की जहमत नहीं कर रहे हैं. जिससे लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कूड़ा नहीं हटाया जा रहा है.

दो दिन से छुट्टी होने की वजह से मेला स्थल से कूड़ा नहीं हटाया जा सका, लेकिन आज नगर निगम के सभी सफाईकर्मी एक साथ मिलकर कूड़े को साफ कर देंगे. श्रीनगर के लोगों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. -शशी पंवार, स्वास्थ्य निरीक्षक, श्रीनगर नगर निगम

Last Updated : Dec 11, 2023, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details