उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - अवैध नशे की तस्करी

उत्तराखंड में पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है. इसमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. बुधवार को भी पुलिस ने नैनीनाल जिले के दो अलग-अलग थानों क्षेत्रों में नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Kaladhungi
Kaladhungi

By

Published : Jul 20, 2022, 3:12 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में चरस, गांजा, अफीम, प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और गोलियां युवाओं का भविष्य तबाह कर रही हैं. उत्तराखंड में अवैध नशे की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि उत्तराखंड पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ विशेष फोकस किया है, ताकि युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके. इसी के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. बुधवार को पुलिस ने कालाढूंगी और लालकुआं थाना क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

कालाढूंगी में पुलिस की कार्रवाई: कालाढूंगी थाना प्रभारी राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि शहर में नशा तस्करों के खिलाफ इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार रात को नैनीताल रोड नहर पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी. तभी पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पास से 41 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. आरोपियों के नाम नवीन सिंह रावत और कमल मंगोलिया है.
पढ़ें-विदेश से सोने की ईंट भेजने के नाम पर 26 लाख की ठगी, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

लालकुआं में नशा तस्कर गिरफ्तार: लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी की टीम ने चेकिंग अभियान के तहत तेल डिपो के पास कार की तलाशी ली थी. इस दौरान कार में से 92 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए थे. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे नशे के इंजेक्शन को उधमसिंह नगर से लाकर हल्द्वानी बेचने ले जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के नाम अब्दुल हसन निवासी हल्द्वानी और शिवदत्त भट्ट निवासी उधमसिंह नगर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details