उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोदियाल के गढ़ में सेंध, पूर्व राज्य मंत्री गणेश चंद्रा समर्थकों के साथ AAP में शामिल - उत्तराखंड न्यूज

गणेश चंद्रा ने आप सीएम उम्मीदवार अजय कोठियाल की अध्यक्षता में पार्टी ज्वॉइन की. इस दौरान उनके सैकड़ों कांग्रेसी भी आप में शामिल हुए. पौड़ी जिले की हर विधानसभा सीट पर आप नेता अपनी पकड़ मजबूत करने पार्टी का जनाधार बढ़ाने में लगे हुए है. ताकि आने चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिल सके.

पूर्व राज्य मंत्री गणेश चंद्रा
पूर्व राज्य मंत्री गणेश चंद्रा

By

Published : Sep 21, 2021, 8:49 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल को दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को श्रीनगर गढ़वाल में काग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के गढ़ से कांग्रेस सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे गणेश चंद्रा ने पार्टी का हाथ छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है.

गणेश चंद्रा ने आप सीएम उम्मीदवार अजय कोठियाल की अध्यक्षता में पार्टी ज्वॉइन की. इस दौरान उनके सैकड़ों कांग्रेसी भी आप में शामिल हुए. पौड़ी जिले की हर विधानसभा सीट पर आप नेता अपनी पकड़ मजबूत करने पार्टी का जनाधार बढ़ाने में लगे हुए हैं. ताकि आने चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिल सके.

पढ़ें-जौलीग्रांट में बने नए टर्मिनल का केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन, देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा जल्द होगी शुरू

मंगलवाल को आप नेता अजय कोठियाल ने पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में अपनी शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए रोड शो निकाला. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में वोट के रूप में जनता का आशीर्वाद मांगा. इस कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री रहे गणेश चंद्रा अपने सैकड़ों साथियों के आप में शामिल हुए. अजय कोठियाल ने सभी को आप की सदस्यता दिलाई.

अजय कोठियाल ने अपने संबोधन में जनता से तीसरे विकल्प पर भरोसा जताने की अपील की, जिससे उत्तराखंड की तस्वीर बदल सके. आम आदमी पार्टी ने हर घर में एक सदस्य को रोजगार दिए जाने समेत 300 यूनिट फ्री बिजली के दावों कर पर जनता का साथ मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details